नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का 43वां मुकाबला में राजस्थान रायल्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। जहां इस मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी आक्रमण का फैसला किया है और राजस्थान रायल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
? Toss Update ?@imVkohli has won the toss & @RCBTweets have elected to bowl against @rajasthanroyals. #VIVOIPL #RRvRCB
Follow the match ? https://t.co/4IK9cxdt1G pic.twitter.com/ymT7MIHYA0
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2021
बैंगलोर की टीम में काइले जैमिसन की जगह जार्ज गार्टन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वह इस मैच से साथ आइपीएल डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं राजस्थान ने प्लेइंग इलेवन में कार्तिक त्यागी को जयदेव उनादकट की जगह शामिल किया है।
राजस्थान की टीम इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेल चुकी है और महज 4 जीत हासिल कर पाई है। वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। बैंगलोर की टीम 10 मैच खेलने के बाद टीम ने 6 जीत दर्ज कर 12 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है।
Team News
1⃣ change for @rajasthanroyals as Kartik Tyagi returns to the team.
1⃣ change for @RCBTweets as George Garton makes his #VIVOIPL debut. #RRvRCB
Follow the match ? https://t.co/4IK9cxdt1G
Here are the Playing XIs ? pic.twitter.com/XZAIcvjAJg
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2021
टीमें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स- एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान।