28 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

IPL 2021 RR vs RCB: बैंगलोर ने टॉस जीतकर राजस्थान को दिया बल्लेबाजी का न्योता, जानें प्लेइंग XI

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का 43वां मुकाबला में राजस्थान रायल्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। जहां इस मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी आक्रमण का फैसला किया है और राजस्थान रायल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

बैंगलोर की टीम में काइले जैमिसन की जगह जार्ज गार्टन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वह इस मैच से साथ आइपीएल डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं राजस्थान ने प्लेइंग इलेवन में कार्तिक त्यागी को जयदेव उनादकट की जगह शामिल किया है।

राजस्थान की टीम इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेल चुकी है और महज 4 जीत हासिल कर पाई है। वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। बैंगलोर की टीम 10 मैच खेलने के बाद टीम ने 6 जीत दर्ज कर 12 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है।

 

टीमें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

राजस्थान रॉयल्स- एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें