लखनऊ। देश में कोयले की कमी के चलते कई राज्यों में बिजली की समस्या को लेकर सरकार सजग हो गई है। जिसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में ब्लैक आउट से निपटने के लिए अधिकारियों को कोयला की कमी को पूरा करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोयला पूरा करने की अतिरिक्त मांग की है।
प्रदेश में बिजली का उत्पादन करने वाली कई कंपनियों के कोयला की कमी होने की आशंका को लेकर कुछ यूनिटों से उत्पादन बंद कर दिया है। रायबरेली में ऊंचाहर थर्मल पावर स्टेशन ने कोयले की कमी से छठी यूनिट को बंद कर दिया है। इसके साथ ही अन्य यूनिट आधी क्षमता पर संचालित की जा रही हैं। एनटीपीसी ऊंचाहार के साथ अलीगढ़ के हरदुआगंज पावर प्लांट की दो, झांसी के पारीछा पावर प्लांट की दो, ललितपुर के बाजाज पावर प्लांट की एक यूनिट से बिजली का उत्पादन ठप कर दिया गया है। अंबेडकर नगर जिले के टांडा में इनके पावर प्लांट से उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। अलीगढ़ के कासिमपुर में हरदुआगंज विद्युत तापीय परियोजना के तहत थर्मल पॉवर प्लांट की तीन यूनिट से बिजली उत्पादन होता है लेकिन कोयले की कमी की वजह से मात्र एक यूनिट का ही संचालन हो पा रहा है।
सीएम योगी जिसके बाद बेहद गंभीर हो गए हैं। उन्होंने बिजली विभाग के साथ ही नागरित आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को कोयला के अतिरिक्त प्रबंध करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोयला की कमी के कारण बिजली उत्पादन में कमी ना हो। सभी अधिकारी अपने स्तर से कोयले की आपूर्ति के लिए बंदोबस्त करें।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कोयले की कमी के कारण यह संकट गहरा सकता है। प्रदेश के कई जिलों के ग्रामीण इलाकों में बिजली की कटौती की जा रही है। ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में कई-कई घंटे बिजली कटौती की जा रही है। जिला मुख्यालयों और शहरी इलाकों में बिजली की कटौती नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय पूल से यूपी को मिलने वाली बिजली का कोटा भी कम हो गया है। जरूरत के सापेक्ष करीब आठ हजार मेगावाट बिजली की कमी दिखाई दे रही है। डिमांड और सप्लाई के बीच की खाई करीब 4000 मेगावाट बढ़ी है।