नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले पिछले 24 घंटों में 7,350 आए हैं। इस दौरान 7,973 लोगों की रिकवरी हुईं है और 202 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। #COVID19
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के नए मामले मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की सँख्या बढ़कर अब 3,46,97,860 हो गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,41,30,768 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 91,456 हैं जो कि 561 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट अभी 98.37 प्रतिशत है। भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 4,75,636 कोरोना रोगियों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भारत में अब तक 1,33,17,84,462 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी गई है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 8,55,692 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 65,66,72,451 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 140.28 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 17.83 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं।