28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

विधानभवन के सामने दो युवकों ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप

लखनऊ। विधानभवन लखनऊ के सामने दो लोगों ने मंगलवार को आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों युवकों ने कोरोसीन का तेल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश है। विधानभवन की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने दोनों को आत्मदाह करने के बचा लिया। आत्मदाह करने वाले शिव मिलन और हरिराम ने मोहनलालगंज पुलिस पर प्रताड़ित करने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।

शिव मिलन सिंह व हरिराम ने बताया कि उनके तीन ट्रक मोहनलालगंज पुलिस ने सीज कर दिए हैं। वो पीएनसी कंपनी इंफ्राटेक के सबवेंडर हैं। वह बिजनौर रोड पर रिंग रोड बनाने के लिए मिट्टी डालने का काम करते है। मिट्टी डालने के लिए उनके पास अनुमति है। युवकों ने बताया कि यह जानकारी पुलिस को भी दी थी। उनका कहना है कि मोहनलालगंज पुलिस द्वारा उनकी तीन गाड़ियां सीज कर दी गई है ।

पुलिस उनसे मिट्टी ढोने के बदले में प्रतिमाह तीन लाख देने का दबाव बना रही हैं। उन्होंने बताया कि डीसीपी साउथ से भी मुलाकात अपनी व्यथा सुनाई थी। पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने ये कदम उठाया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें