नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले कई दिनों से लगातार 10 हजार से अंदर आने लगे है। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन ओमिक्रोन लोगों की चिंताएं बढ़ाए हुए है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,974 नए मामले आए है। इस दौरान 7,948 लोगों की रिकवरी हुईं है और 343 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसमें केरल के 4,006 नए मामले और 125 मौतें शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमित मामलों में संख्या बढ़कर 3,47,18,602 पहुंच गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,41,54,879 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के 87,245 मामले अभी भी सक्रिय है। रिकवरी रेट अभी 98.38 प्रतिशत है। अब तक रू 4,76,478 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी है। जिसके लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 60 लाख डोज लोगों को दी गई है। इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,35,25,36,986 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 12,16,011 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 66,02,47,762 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
बता दें कि भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के 5,784 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 7,995 लोगों की रिकवरी हुई थीं और 252 मौतें दर्ज की गई थी। वहीं बुधवार को कोविड के 6,984 नए केस मिले थे इस दौरान 8,168 लोगों की रिकवरी थी और 247 लोगों की मौत हो गई थी।