शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास लिया। ये एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा है। एक्सप्रेसवे शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज शाहजहांपुर में ऐतिहासिक अवसर है। उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो रहा है। करीब 600 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर लगभग 36000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि माँ गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं। मां गंगा सारे सुख देती हैं, और सारी पीड़ा हर लेती हैं। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा। जो आज यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, नए एयरपोर्ट, नए रेलवे रूट बन रहे हैं, वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान लेकर आ रहे हैं। समय की बचत, सहूलियत में बढोतरी, सुविधा में बढोतरी, यूपी के संसाधनों का सही उपयोग, यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि, यूपी में चौतरफा समृद्धि होगी।
PM मोदी ने कहा कि आप पांच साल पहले का हाल याद करिए। राज्य के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो दूसरे शहरों और गांव-देहात में बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी। डबल इंजन की सरकार ने ना सिर्फ यूपी में करीब 80 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए, बल्कि हर ज़िले को पहले से कई गुना ज्यादा बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरे यूपी की जनता कह रही है, यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी।
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 से पहले जो नारे लगते थे जो घोषणाएं होती थी, वे चुनाव तक सीमित रह जाती थी। 2014 के बाद जो जोड़ने की राजनीति शुरू हुई उनका परिणाम है कि गांव का, किसानों का, नौजवानों का, श्रमिकों का सम्मान करते हुए देश की आस्था को सम्मान देने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया।