28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

देश में कोरोना के मामलों में आई उछाल, बीते 24 घंटों में मिले 58097 नए केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 58,097 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 15,389 लोग कोरोना मुक्त हुए है और 534 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 653 और 464 मामले हैं। ओमिक्रोन के कुल मामलों में से 828 मरीज रिकवर हो गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में नए मामले बढ़ने के साथ ही कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 35,018,358 हो गई है। वहीं कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,43,21,803 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अब बढ़कर 2,14,004 हो गए हैं। रिकवरी दर घटकर 98.01 प्रतिशत हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 4,82,551 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण जारी है। वहीं देश भर में सोमवार से 15-18 आयुवर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटों में 96 लाख वैक्सीन की खुराक दी गई। इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,47,72,08,846 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 13,88,647 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 68,38,17,242 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 153.61 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 19.10 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें