28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

यूपी में कोरोना हो रहा बेकाबू, एक दिन में 3121 आए नए केस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3,121 कोरोना के नए केस मिले हैं और इस दौरान 47 लोग कोरोना मुक्त हुए है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 8,224 हो गई है। वहीं यूपी में ओमिक्रॉन के 31 मामले सामने आए हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, राज्य में कोरोना महामारी में अब तक कुल 16,88,105 ठीक भी हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट भी 98.2 प्रतिशत हो गया है। जबकि पॉजिटिवटी रेट 1.83 प्रतिशत है। जो कि 0.5 था।

उन्होंने बताया कि यूपी के तीन जिलों में एक्टिव केस एक हजार को पार कर गए है। गौतमबुद्धनगर में 1,706, गाजियाबाद में 1,180 और लखनऊ में 1,153 सक्रिय केस हो गए हैं। मेरठ में भी 798 एक्टिव केस पहंुच गए हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में 408 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर में सर्वाधिक 600, मेरठ में 401, गाजियाबाद में 382, आगरा में 131, प्रयागराज में 128 और वाराणसी में 126 नए मामले दर्ज किए गए है।

प्रदेश में बुधवार को कुल 1,96,502 सैम्पल की जांच की गई। विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,19,397 सैम्पल भेजे गये। प्रदेश में अब तक कुल 9,39,89,785 सैम्पल की जांच की गई है। हालांकि, राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत अब दुकानदार बिना मास्क के लोगों को सामान नहीं देंगे। रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल 50ः क्षमता के साथ चलेंगे। स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क, जिम बंद किए गए।

लखनऊ में नाइट कर्फ्यू अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। कक्षा-10 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान दिनांक 6 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। शादी समारोह में अधिकतम 100 लोगों की अनुमति होगी। खुले स्थानों पर किसी भी आयोजन में अधिकतम 50ः क्षमता की अनुमति है। लखनऊ में मेदांता और केजीएमयू के बाद आज लोकबंधु अस्पताल में भी 3 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी कुलपति समेत 18 पॉजिटिव लोग पाए गए हैं। नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में 5 अटेंडेंट और 2 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए हैं। आगरा फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर हुए कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें