28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

IND vs SA: भारतीय टीम पहली पारी में 223 रनों पर ALL OUT, रबाडा ने झटके 4 विकेट

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और ओपनर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल जल्दी से पवेलियन लौट गए। उन्होंने क्रमशः 15 और 12 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा में 77 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया। वहीं विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 79 रनों की उपयोगी पारी खेली।

अजिंक्य रहाणे महज 9 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 50 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 4 चैके भी लगाए। रविचंद्रन अश्विन 2 रन और शार्दुल ठाकुर 12 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह शून्य और शमी सात रन पर आउट हुए। इस तरह भारतीय टीम 223 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगीसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 ओवरों में 73 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि युवा गेंदबाज मार्को जेनसन ने 18 ओवरों में 55 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं लुंगी एंगिडी और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला।

भारतीय टेस्ट टीमः केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीमः डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर और लुंगी एनगिडी।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें