लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां प्रतिष्ठित चेहरों को अपने दल में जोड़ने के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। इस कड़ी में मीडिया जगत की जानी मानी एंकर निदा अहमद ने पत्रकारीता को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल हो गई है। निदा अहमद अपने पत्रकारिता जीवन में आज तक और न्यूज़ 18 जैसे प्रतिष्ठित चेनेलों में काम किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के ‘लड़की हूं लड़, सकती हूं’ से प्रभावित होकर कई टीवी चैनलों में एंकर रहीं निदा अहमद आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं। कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
आज कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकार और न्यूज़ एंकर निदा अहमद जी ने मीडिया विभाग के चेयरमैन श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण अभियान में प्रवक्ता सचिन रावत जी, अंशु अवस्थी जी, उमाशंकर पांडे जी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/AYFMsv4bVM
— UP Congress (@INCUttarPradesh) January 11, 2022
एंकर अहमद ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि वह प्रियंका गांधी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ले रही हैं। वह कांग्रेस के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगी। बताया जा रहा है कि वह 2022 का उत्तर प्रदेश का विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकती हैं। हालांकि इस पर नसीमुद्दीन ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वह जो भी जिम्मेदारी चाहेंगी पार्टी इन्हें देगी।