28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के मिले 2.38 लाख नए केस, 1.5 लाख डिस्चार्ज

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में दो दिनों से पिछले दिनों की अपेक्षा कुछ कमी देखने को मिली है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,38,018 नए मामले आए और 1,57,421 लोगों की रिकवरी हुईं और 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में आज सोमवार से 20,071 कम मामले आए हैं, सोमवार को कोरोना वायरस के 2,58,089 मामले आए थे। देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट आज 14.43 प्रतिशत हो गई है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 14.92 प्रतिशत है। देश में ओमिक्रोन में मामले अब 29 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच चुका है। ओमिक्रोन से संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8,891 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 से संक्रमित कुल मामलों में से अब तक 3,53,94,882 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 17,36,628 हो गई हैं। रिकवरी दर घटकर 94.09 प्रतिशत हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 4,86,761 मौतें हो चुकी है।

देश भर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण किया जा रहा हैं। भारत में 15-18 आयुवर्ग के 3,59,30,929 बच्चों को अब तक पहली डोज दी गई है। देश में प्रीकॉशन डोज की कुल 50,84,410 डोज लगाई गईं। जिसमें से हेल्थकेयर वर्कर्स को 19,92,671, फ्रंटलाइन वर्कर्स को 16,85,446 और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 14,06,293 प्रीकॉशन डोज लगाई गईं। भारत में अब तक कोविड वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,58,04,41,770 पहुंच गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 16,49,143 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 70,54,11,425 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि देश में कोविड-19 के सोमवार को 1.80 लाख, मंगलवार को 1,68,063, बुधवार को 1,94,720 ,गुरूवार को 2,47,417, शुक्रवार को 2,64,202, शनिवार को 2,68,833 और रविवार को 2,71,202 नए मामले आए थे।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें