28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

10 जिलों की 57 सीटों पर छठे चरण का मतदान संपन्न, 53.31 फीसदी पड़े वोट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गुरुवार को 10 जिलों की 57 सीटों पर कड़ी सुरक्षा में मतदान संपन्न हुआ। छठे चरण में हाई प्रोफाइल गोरखपुर सदर सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, कुशीनगर के तमकुहीराज सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और भाजपा छोड़कर सपा में शामिल होने वाले फाजिलनगर सीट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की परीक्षा है।

इस चरण में बलरामपुर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया जिले में शामिल थे। इन दस जिलों की कुल 57 सीटों पर 53.31 फीसदी लोगों ने वोट डाले। वर्ष 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के इन 10 जिलों में 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव के पहले पांच चरणों में 2017 के चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में चुनाव आयोग ने पूरी कोशिश की है कि छठवें चरण में अधिक से अधिक मतदान हो।

गोरखपुर शहर सीट पर शाम पांच बजे तक 51.00 फीसदी वोटिंग हुई। इसके अलावा अम्बेडकर नगर जिले में 58.68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महाराजगंज और कुशीनगर भी सबसे ज्यादा वोटिंग वाले जिलों में शामिल रहे। इन दोनों जिलों में भी शाम पांच बजे तक 55 फीसदी से ज्यादा लोगों ने वोट डाला। बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिलों में सबसे कम वोटिंग हुई। दोनों जिलों में मतदान प्रतिशत 50 फीसदी से कम रहा। बलरामपुर में शाम पांच बजे तक केवल 48.41 फीसदी तो सिद्धार्थनगर जिले में 49.83 फीसदी वोटिंग हुई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें