लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की उत्तर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने डॉ नीरज बोरा को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने युवा नेत्री पूजा शुक्ला को मैदान में उतारा है। इसके अलावा बसपा ने मोहम्मद सरवर मलिक को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने अजय श्रीवास्तव उर्फ अज्जू को उम्मीदवार घोषित किया है।
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे और रूझान सुबह आठ बजे से आना शुरू हो गए थे। लखनऊ की उत्तर विधानसभा सीट पर 7 राउंड वोटों की गितनी हो चुकी है। जिसमें सपा की उम्मीदवार पूजा शुक्ला आगे चल रही है। दूसरे नंबर पर भाजपा के उम्मीदवार डाक्टर नीरज बोरा है। वहीं तीसरे स्थान पर बसपा ने मोहम्मद सरवर मलिक है। 7 राउंड के आधार पर पूजा शुक्ला को अब तक 38717 वोट मिले है। वहीे नीरज बोरा को 24559 वोट मिले है। मोहम्मद सरवर मलिक को 1701 वोट मिले है।
लखनऊ की नॉर्थ विधानसभा सीट पर बीजेपी के मौजूदा विधायक डॉ नीरज बोरा है। डॉक्टर नीरज बोरा 2017 में यहां से विजयी हुए। इस चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के अभिषेक मिश्रा को 27276 वोटों के मार्जिन से हराया था। वहीं चुनाव में बहुजन समाज पार्टी तीसरे स्थान पर थी।
उनसे पहले 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर अभिषेक मिश्रा विधायक बने थे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की कोशिश होगी कि वह इस सीट पर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखे। वहीं सपा अपनी सीट पर कब्जा जमाने की कोशशि में है। 2017 के आंकड़ों के अनुसार इस सीट पर कुल 3 लाख 36 हजार 777 वोटर रजिस्टर्ड थे। हालांकि इस चुनाव में मतदाताओं की इस संख्या में इजाफा होने का अनुमान है।
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के उम्मीदवारों का नामांकन 14 जनवरी से नामांकन शुरू हुआ। वहीं इस विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को चौथे चरण का चुनाव हुआ था। इसके बाद आज यानि 10 मार्च को शाम परिणाम सामने आ जाएंगे।