लखनऊ। देशभर में 26 जुलाई को यानी आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस विजय के अवसर पर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान जरूरतमंद मरीजों को रक्त/रक्त अवयव उपलब्ध कराएगा।
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रशासन ने बताया कि अस्पताल विगत कई वर्षो से 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाता रहा है। विजय दिवस पर जरूरतमन्द मरीजों को रक्त/रक्त अवयव (Blood/blood components) उपलब्ध करवाया जाएगा।
लोहिया अस्पताल के रक्तकोष द्वारा बिना प्रस्थापनी के जरूरतमन्द मरीजों को रक्त/रक्त अवयव उपलब्ध कराया जाता रहा है। रक्तकोष, हास्पिटल ब्लाक में 26 जुलाई को जरूरतमन्द मरीजों को ब्लड ग्रुप की उपलब्धता के आधार पर रक्त/रक्त अवयव उपलब्ध कराया जायेगा।