28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

मायावती ने उपराष्ट्रपति पद के NDA उम्मीदवार धनखड़ को समर्थन देने का किया ऐलान

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने विपक्ष के खेमे में एक बार फिर से हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का फैसला किया है।

मायावती ने ट्वीट कर इसकी औपचारकि घोषणा भी कर दी है। मायावती ने कहा कि व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को ध्यान में रखते हुए बसपा ने ये निर्णय लिया है।

बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को वोट पड़ेंगे। मतों की गणना भी उसी दिन होगी।

उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजापा ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया है। जबकि विपक्षी दलों ने मार्गरेट अल्वा को प्रत्याशी चुना है। मार्गरेट अल्वा भी राज्यपाल रह चुकी हैं। इससे पूर्व एनडीए ने जब द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था तब भी बसपा प्रमुख मायावती ने ही सबसे पहले उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया था।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें