एजेंसी | केंद्र सरकार उन रिपोर्टों की जांच कर रही है जिसमें कथित तौर पर यह दावा किया गया है कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए उपयोग में लाए गए CoWIN पोर्टल पर उपलब्ध डेटा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के माध्यम से लीक हुए हैं. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि CoWIN पर साइन अप करने वाले कई राजनेताओं, नौकरशाहों और व्यक्तियों की संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी को टेलीग्राम पर एक बॉट अकाउंट द्वारा साझा किया गया था.
सरकार की तरफ से कथित लीक के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सरकार इस बात की जांच कर रही है कि डेटा CoWIN या किसी अन्य एप्लिकेशन के माध्यम से प्राप्त किया गया था या नहीं. सोमवार सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट्स के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कथित उल्लंघन के स्क्रीनशॉट को साझा किया था. स्क्रीनशॉट में पते सहित व्यक्तिगत जानकारी और लोगों के आधार और पासपोर्ट विवरण को बॉट खाते द्वारा साझा किए जाने की बात कही गई थी.
गोखले ने ट्वीट किया था कि मोदी सरकार का एक प्रमुख डेटा उल्लंघन का मामला सामने आया है. वैक्सीन ले चुके सभी भारतीयों के मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पासपोर्ट नंबर, वोटर आईडी, परिवार के सदस्यों के विवरण आदि सहित व्यक्तिगत विवरण लीक हो गए हैं.