एजेंसी | मोदी सरकार युवा प्रतिभा को ज्यादा से ज्यादा मौका देने के लिए रोजगार मेला का आयोजन करती है.इसी के तहत देश के 43 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन हुआ.लखनऊ में हुए रोजगार मेले आयोजन में स्मृति ईरानी मौजूद रहीं. 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मुद्रा योजना का लाभ मिल रहा है. सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को बधाई. मुद्रा योजना से करोड़ों युवाओं को लाभ मिला है.
आगे पीएम मोदी ने ये भी कहा कि युवाओं को आज नौकरी के अवसर मिल रहे.आजादी का अमृत काल चल रहा है. भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है.पूरी दुनिया भारत के साथ चलने को तत्पर है. आज घरों में नल से साफ जल पहुंच रहा है. प्रगतिशील सुधारों से आज भारत की पहचान है. स्वरोजगार के लिए युवा आगे बढ़े. हमारी अर्थव्यवस्था पर पूरी दुनिया को भरोसा है.
उन्होंने ये भी कहा कि पहले भारत के साथ ऐसा भरोसा नहीं था.अब भारत की अर्थव्यवस्था आगे जा रही है. भारत में आज बड़े स्तर पर विदेशी निवेश हो रहा है.विदेशी निवेश से रोजगार में तेजी से वृद्धि हो रही है.ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भारत ने बड़ी छलांग लगाई.पुरानी सरकारों की पहचान भ्रष्टाचार से थी. भारत आज पहले से ज्यादा सुरक्षित देश है.अब राजनीतिक स्थायित्व हमारी पहचान है.फैसले लेना हमारी सरकार की पहचान है. पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं के लिए सुविधाओं में इजाफा हुआ है.जल जीवन मिशन सफल साबित हुआ. नौकरी में भाई-भतीजावाद कल्चर खत्म हो गया है.