28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

CM शिवराज चौहान ने पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी का किया सम्मान ,CM हाउस में उतारी आरती |

 

एजेंसी | मध्य प्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड के पीड़ित से गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की है. शिवराज ने पीड़ित से माफी मांगी है, इतना ही नहीं उन्होंने उसके पैर धोकर दुख भी व्यक्त किया है. बीते दिनों ही सीधी जिले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रवेश शुक्ला नाम के शख्स ने आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब किया था.

CM शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर पीड़ित दशमत को बुलाया था, जहां उनके पैर धोकर माफी मांगी है. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि उनका मन काफी द्रवित है. गौरतलब है कि राज्य में इस साल चुनाव होने हैं, ऐसे में जब से आरोपी का नाम भाजपा के साथ जोड़ा गया था उसी के बाद से बीजेपी बैकफुट पर थी.

पीड़ित से मिलकर क्या बोले शिवराज – बता दें कि पीड़ित शख्स का नाम दशमत रावत है, ऐसे में सीएम ने उनके परिवार  के बारे में जानकारी भी ली है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दशमत को ‘सुदामा’ कहा और खुद का दोस्त बताया

.शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित से उनके परिवार को सरकार की ओर से मिल रही योजनाओं के लाभ के बारे में बात की. साथ ही कहा कि जब भी तुम्हें किसी चीज़ की जरूरत हो तो तुम मुझे सूचित करो.

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपराधी का ना कोई धर्म होता है और ना ही कोई पार्टी, जाति होती है. यही वजह है कि अपराधी पर कड़ा एक्शन लिया गया है, मैं सभी से अपील करता हूं कि किसी में भी भेदभाव ना करे.

बता दें कि सीधी जिले में आदिवासी युवक पर प्रवेश शुक्ला ने पेशाब किया था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. मंगलवार रात को प्रवेश शुक्ला को अरेस्ट भी किया गया था, जिसपर धारा 294, 594 के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी पर एनएसए लगाने का भी आदेश दिया था. एमपी सरकार ने इस घटना के आरोपी प्रवेश शुक्ला पर कड़ा एक्शन लिया है. प्रवेश शुक्ला के घर पर अतिक्रमण को भी तोड़ा गया है.

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें