एजेंसी | एक नया टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों को एक सस्ते एंड्रॉइड टैबलेट का तोहफा पेश करने जा रही है। कंपनी Realme Pad 2 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने Realme Pad 2 की लॉन्चिंग डेट को लेकर आधिकारिक जानकारियां दी हैं।
रियलमी यूजर्स के लिए अपने अपकमिंग डिवाइस 19 जुलाई को पेश करेगी। भारतीय ग्राहकों को Realme Pad2 की लॉन्चिंग के लिए कंपनी की ओर से इनविटेशन मिलना भी शुरू हो गया है। Realme Pad 2 की खूबियों की बात करें तो कंपनी ने टैबलेट को लेकर ज्यादा जानकारियां नहीं दी हैं। हालांकि, कंपनी ने इतना साफ किया है कि Realme Pad 2 को 120Hz डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।
120Hz डिस्प्ले के साथ रियलमी का यह डिवाइस सेगमेंट का पहला और पावर-पैक्ड परफोर्मेंस के साथ लाया जाने वाला टैबलेट होगा। कंपनी का दावा है कि नए एंड्रॉइड टैबलेट में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, फेसबुक पर लाइव हुए realme Pad 2 टीजर पेज पर डिवाइस का कलर ग्रीन और ब्लैक देखने को मिला है। नए टैबलेट के साथ रियलमी अपने ग्राहकों के लिए Realme C53 स्मार्टफोन को भी 19 जुलाई को लॉन्च करेगा। नया डिवाइस एक बजट स्मार्टफोन होगा।