28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा की मणिपुर के हालत बेकाबू हो गए है, अब केंद्र को वहाँ पर राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए

एजेंसी | मणिपुर में करीब ढ़ाई महीने से जारी हिंसा और महिलाओं के विचलित करने वाले वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद सत्र के पहले दिन बयान दिया है। इसके बाद विपक्षी दलों ने भी सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

पा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा है कि मणिपुर के हालात बेकाबू हो गए हैं। केंद्र सरकार को वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। जनता के एक वर्ग का मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं रह गया है। जब जनता का प्रशासन पर भरोसा नहीं रह जाता है तो कभी शांति बहाल नहीं हो सकती है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। मणिपुर के मुख्यमंत्री राज्य के हालात संभालने में नाकाम साबित हुए हैं। राष्ट्रपति शासन लगाकर हालात को संभाला जा सकता है।

सपा सांसद ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की अब तक जारी रही चुप्पी पर भी सवाल उठाए और कहा कि वो देश-दुनिया में भाषण देते रहते हैं पर मणिपुर हिंसा में अब तक नहीं बोले।

प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को निर्वस्त्र करने के विचलित करने वाले वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना को पूरे देश के लिए शर्मसार करने वाला बताया है। संसद सत्र के पहले दिए गए अपने बयान में उन्होंने कहा कि ‘मेरा हृदय पीड़ा से भरा है, क्रोध से भरा है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले, कितने हैं-कौन हैं, यह अपनी जगह है, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे माताओं-बहनों की रक्षा करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें