एजेंसी | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। मालगाड़ी की करीब दर्जन भर बोगियां पटरी से उतर गईं। इससे रेल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके बाद कई यात्री ट्रेनों को आउटर में रोक दिया गया है। ये हादसा जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है। इस रेल लाइन से रोजाना बड़ी संख्या में पैसेंजर ट्रेन और कोयले से भरी मालगाड़ियों का आना जाना लगा रहता है।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर से मालगाड़ी रायगढ़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशनों के बीच अकलतरा ईस्ट केबिन के पास मालगाड़ी की कई बोगियां डिरेल हो गईं। हादसे वाली जगह पर 3 रेल लाइन है तीनों रेल लाइन में मालगाड़ी के डिब्बे खिलौने की तरह बिखरे हुए है। इसके कारण बाकी ट्रेन जो इस मार्ग से गुजरते है उनकी आवाजाही बंद हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मालगाड़ी के स्टेशन से निकलते ही पहियों में कई ब्लास्ट हुए और चिंगारी निकलने लगी। केबिन से कुछ दूर जाते ही बोगियां एक-एक कर पटरी से नीचे गिरना शुरू हो गई। पटरी टूट गई और कई बोगियों के पहिये तक टूट कर निकल गए। हादसे के बाद कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम भी इस हादसे के बाद प्रभावित हो गया है। मौके पर बिलासपुर और कोरबा की रेलवे टीम पहुंची है।