सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI- देश भर में सहारा इंडिया के निवेशकों का जमा पैसा वापस दिलाने और उनकी भुगतान राशि को बढ़ाने के लिए सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने मंगलवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस दौरान सांसद ने सहारा निवेशकों के दर्द को गृहमंत्री से साझा करते हुए उनकी जमापूंजी को सहारा इंडिया से निकलवाने की मांग की है और इसके साथ ही सहारा इण्डिया द्वारा किये जा रहे भुगतान राशि 10 हजार को बढ़ाकर 20 हजार रुपये कराने की मांग की है।
गौरतलब है कि सहारा इंडिया में सीतापुर के लाखों निवेशकों ने अपनी जमा पूंजी को सहारा इंडिया में करोड़ो रुपया लगाया था। सहारा इंडिया में भुगतान के लिए सहारा निवेशकों ने धरना प्रदर्शन कर भुगतान कराने की मांग की थी। इसके बाद सहारा इंडिया द्वारा सरकार और कोर्ट के दबाव में सहारा निवेशकों को 10 हजार रुपये की धनराशि देने का काम शुरू किया था।
सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने सहारा निवेशकों की फंसी करोड़ो रुपयों की जमापूंजी को निकलवाने के लिए गृहमंत्री से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान सांसद ने प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्यों पर चर्चा की है। सांसद ने इस दौरान सहारा निवेशकों के फंसे हुए पैसे की भुगतान प्रक्रिया शुरू कराने के लिए गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया है।