एजेंसी | यूपी विधान मंडल के मानसून सत्र की शुरूआत आज सोमवार से हो गई है। मानसून सत्र के शुरू होने से पहले ही सपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सपा विधायक हाथ में तख्तियां लेकर महंगाई और अत्याचार के मुद्दे पर विरोध किया। वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने पहले ही दिन हंगामा शुरू कर दिया।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- कल सर्वदलीय बैठक में हमने विपक्ष को स्वस्थ चर्चा के लिए आमंत्रित किया। हम जवाब देने के लिए तैयार हैं। पिछले छह वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है… हम स्पीकर और विपक्षी विधायकों से बाढ़, सूखे के मुद्दे पर चर्चा करने की अपील करेंगे…”
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- “यदि विपक्ष के पास कोई मुद्दा है, तो वे हमारे पास आ सकते हैं और सरकार चर्चा करने और बहस करने के लिए तैयार है…यदि विपक्ष लोगों के हित के लिए सकारात्मक चर्चा चाहता है, तो सरकार उनके सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है…”