28 C
Lucknow
Wednesday, January 29, 2025

अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगा स्वास्थ्य विभाग का ताला संचालक ने स्वास्थ्य विभाग का ताला तोड़ कर संचालित कियाअल्ट्रासाउंड सेंटर!

 

 

सीतापुर-अनूप पांडेय/NOI –उत्तरप्रदेश के जनपद मे सीतापुर स्वास्थ्य विभाग उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के सभी आदेशों को दरकिनार कर अपनी मर्जी पर उतारू है। स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगते हुए दिखाई पड़ रहे है पहला मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख क्षेत्र का है जहा पर बिना रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड संचालित किया जा रहा था जो पेपर की सुर्खियों में छाया रहा स्वास्थ्य विभाग कुंभकरण की नींद जाग कर छापेमारी किया छापेमारी में स्वास्थ्य विभाग की टीम को गाइडलाइन के हिसाब से अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर न तो भ्रूण लिंग जांच अपराध का न बोर्ड न लगा था न तो वहा कोई डॉक्टर उपस्थित था जब मौके पर टीम पहुंची तो आशा बहु का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था मामले पर एसीएमओ अनूप श्रीवास्तव ने सभी बिंदुओं की जांच कर संचालन बंद करा दिया वही दूसरी मामला मिश्रिख क्षेत्र के कुतुबनगर में कुछ समय पहले 25 वर्षीय महिला का शंकर मेडिकल स्टोर वाले ने भर्ती कर गलत इलाज किया जिससे उस महिला की मौत हो गई मामले पर मुकदमा दर्ज हुआ मगर कार्यवाही शून्य रही सूत्र बताते है कि अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक सहित शंकर मेडिकल स्टोर संचालक ने स्वास्थ्य विभाग को मोटी रकम देकर मामले को रफा दिया करा दिया है वही इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख के अधीक्षक डॉक्टर प्रखर श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझसे सुमित्रा अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक ने चाबी न लेते हुए ताला तोड़ कर संचालन प्रारंभ कर दिया।

 

अब सवाल यह खड़ा होता है कि अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक के हौसले इतने बुलंद क्यों है कि बिना अधीक्षक से ताले की चाबी न लेते हुए आखिर ताला किसकी सहमति पर तोड़ कर संचालन प्रारंभ कर दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें