28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

अफसरों को तोहफे के तौर पर देता था बीवी नौ सेना अदिकारी

कोच्चि पुलिस ने नौसेना के लेफ्टिनेंट की पत्नी के आरोपों के आधार पर उसके पति समेत नौसेना के 10 अधिकारियों पर केस दर्ज किया है.

अफसर की बीवी का आरोप है कि उसके पति की रजा मंदी से नौसेना अधिकारी उसका यौन उत्पीड़न करते थे.

अधिकारी की पत्नी ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने अपने पति, ससुराल वालों और सदर्न नेवल कमांड के कुछ अधिकारियों पर उत्पीड़न का यह आरोप लगाया है.

उड़ीसा की रहने वाली पीड़िता की शादी पिछले साल ही आरोपी नौसेना अफसर से हुई है.

हार्बर पुलिस ने बताया कि महिला की चार अप्रैल को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उसके पति सहित दस लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि केरल उच्च न्यायालय ने आरोपियों की जमानत के लिए दाखिल आवेदन पर मामले की विस्तृत जानकारी मांगी है.

नौसेना ने किया आरोपों का खंडन

एक रक्षा प्रवक्ता ने हालांकि आरोपों को नकारते हुए कहा है कि यह शिकायत ‘वैवाहिक जीवन में मतभेद’ के चलते दर्ज कराई गई है. महिला के ‘वरिष्ठ अधिकारियों’ के खिलाफ लगाए गए आरोप ‘सही नहीं हैं.’

एक रक्षा विज्ञप्ति में भी यही बात कही गई है. इसमें यह भी कहा गया है कि जिन अधिकारियों पर आरोप लगाए गए हैं उन्होंने अपनी-अपनी पत्नियों के साथ मिलकर इस दंपत्ति के निजी जीवन के मतभेद सुलझाने की कोशिश की थी जो नाकाम रही.

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि दुर्भाग्यवश महिला ने मदद करने वालों पर ही आरोप लगा दिये.

इसमें आगे कहा गया है कि नौसेना जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करेगी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें