इलाहाबाद : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय और संगठक कॉलेजों की स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए इस बार 51 हजार से ज्यादा आवेदक हैं। यूजीएटी 2013 के आवेदन पत्रों की बिक्री सोमवार से बंद कर दी गई। 16 अप्रैल से परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी 2013) के लिए आवेदन पत्र मिलने शुरू होंगे।
यूजीएटी में 51696 आवेदन हुए हैं। इसमें 29970 सामान्य और ओबीसी, 6023 एससी, एसटी, विकलांग श्रेणी के आवेदन पत्र प्रवेश भवन से वितरित किए गए हैं। आवेदकों के प्रवेश पत्र 15 मई तक ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे। 22, 23, 24 मई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी और जून के अंतिम सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित होगा। पीजीएटी के आवेदन 30 अप्रैल तक होंगे।
————-
ऑनलाइन आवेदक आधे से कम
यूजीएटी के लिए ऑनलाइन आवेदनों की संख्या 15703 है। वहीं ऑफलाइन से 35993 आवेदन हुए हैं। गाजीपुर से आए सुरेश के अनुसार ऑनलाइन आवेदन में फीस जमा करने के लिए बैंक में लाइन लगानी पड़ती है जो प्रवेश भवन में फार्म हासिल करने के लिए लाइन में लगने से ज्यादा मुश्किल है। एक अन्य आवेदक राजेंद्र शर्मा के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा होने से ऑनलाइन आवेदकों की संख्या बढ़ सकती है।