आगरा: नार्थ विजय नगर कॉलोनी में बीयर शॉप खुलने पर सोमवार को हंगामा हो गया। कॉलोनी वासियों ने बीयर शॉप और प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।
विजय नगर कॉलोनी में हाल में खोली गई बीयर शॉप को लेकर पिछले कुछ दिनों से विरोध का सिलसिला चल रहा है। सोमवार को कॉलोनीवासी महिला-पुरुष एकजुट होकर शॉप पर पहुंच गए। वहां जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। वहां रखी बीयर की बोतलें फोड़ डालीं। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को शांत कराया और दुकान बंद करा दी।
महिलाओं का आरोप है कि प्रशासन ने नियम विरुद्ध बीयर शॉप खुलवाई है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि बीयर शॉप के 50 मीटर के दायरे में नगर पालिका का बालिका इंटर कॉलेज, राधा-कृष्ण मंदिर और हनुमान मंदिर स्थित है। बीयर शॉप में नियम विरुद्ध अंदर बैठाकर बीयर पिलाई जाती है और बाहर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। नशे में चूर लोग वहां से गुजरती महिलाओं और युवतियों के पर छींटाकशी करते हैं। इसके चलते महिलाओं का घर से निकलना दुश्वार हो गया है।
घटना के बाद शाम को दुकान की ओर से महिलाओं के खिलाफ थाने में तहरीर देने की खबर फैली, जिसके बाद कॉलोनीवासी फिर एकत्र होकर थाने पहुंच गए और हंगामा किया। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामला शांत किया। कॉलोनी वासियों ने बीयर शॉप को तुरंत हटाने की मांग की है। नार्थ विजय नगर कॉलोनी समिति इसको लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी।