हॉलीवुड की दिलकश अभिनेत्री क्रिस्टेन स्टीवर्ट अपने ब्यॉयफ्रेंड राबर्ट पैटिन्सन के साथ शादी करके के घर बसाने के लिए तैयार हैं.
खबर दी है कि पैटिन्सन को धोखा देकर शादीशुदा निर्देशक रूपर्ट सैंडर्स के साथ इश्क फरमाने वाली क्रिस्टेन ने अपने दोस्तों को बताया है कि वह पैटिन्सन से ही शादी करने के लिए तैयार है.
स्टीवर्ट ने अपने दोस्तों को बताया कि राबर्ट और वह शादी करेंगे.