28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

मुजफ्फरनगर अस्पताल में डॉक्टर की बजाय वार्ड ब्वॉय-स्वीपर करते है सर्जरी

operation__1258989518

मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल में डॉक्टर की बजाय वार्ड ब्वॉय और स्वीपर सर्जन बने हुए हैं.

दरअसल मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में कपिल नाम के एक युवक को इलाज के लिए लाया गया था. उसे किसी ने पैर में गोली मार दी थी. इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे डॉक्टर को ऐसी गंभीर स्थिति में तुरंत ऑपरेशन करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आया. हद तो तब हो गई जब वार्ड ब्वॉय सर्जन और स्वीपर उसका असिस्टेंट बन गए.

वार्ड ब्वॉय लोकेश और स्वीपर वीरपाल ने इस मरीज का ऑपरेशन कर डाला. जैसे ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को इस मामले की भनक लगी तो उन्होंने इसके जांच के आदेश दिए.

वहीं स्थानीय लोगों की माने तो उनका आरोप है कि जिला अस्पताल का कंपाउंडर भी खानापूर्ति के लिए सिर्फ एक बार मरीज को हाथ लगाता है. जाहिर है मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में मरीजों की जिंदगी वाकई भगवान भरोसे हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें