मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल में डॉक्टर की बजाय वार्ड ब्वॉय और स्वीपर सर्जन बने हुए हैं.
दरअसल मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में कपिल नाम के एक युवक को इलाज के लिए लाया गया था. उसे किसी ने पैर में गोली मार दी थी. इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे डॉक्टर को ऐसी गंभीर स्थिति में तुरंत ऑपरेशन करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आया. हद तो तब हो गई जब वार्ड ब्वॉय सर्जन और स्वीपर उसका असिस्टेंट बन गए.
वार्ड ब्वॉय लोकेश और स्वीपर वीरपाल ने इस मरीज का ऑपरेशन कर डाला. जैसे ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को इस मामले की भनक लगी तो उन्होंने इसके जांच के आदेश दिए.
वहीं स्थानीय लोगों की माने तो उनका आरोप है कि जिला अस्पताल का कंपाउंडर भी खानापूर्ति के लिए सिर्फ एक बार मरीज को हाथ लगाता है. जाहिर है मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में मरीजों की जिंदगी वाकई भगवान भरोसे हैं.