प्रिंसिपल ने 11वीं के छात्र की ऐसी पिटाई की कि उसके कान का परदा फट गया.
किदवईनगर वाई-ब्लाक स्थित मर्सी मेमोरियल स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा 11वीं के छात्र की पिटाई करने से गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा किया और प्रिंसिपल पर अभद्रता का आरोप लगाया.
परिजनों का कहना था कि प्रिंसिपल की पिटाई के कारण उनके बेटे को कान से सुनायी देना बंद हो गया है. आक्रोशित परिजनों ने 100 नम्बर पर फोन करके मामले की जानकारी पुलिस को दी और बेटे को उपचार के लिए हैलट ले गये. इस सम्बंध में प्रिंसिपल का कहना था कि अनुशासनहीनता पर छात्र को डांटा गया था.
वहीं, परिजनों और स्कूल प्रबंधन के बीच देर रात तक समझौते को लेकर वार्ता चलती रही. कल्यानपुर निवासी पंकज मलिक का 14 वर्षीय पुत्र अनुराज किदवईनगर वाई ब्लाक स्थित मर्सी मेमोरियल स्कूल में 11वीं का छात्र है.
पंकज की पत्नी भी अनुपमा मलिक 20 वर्षों से इसी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. पंकज मलिक ने बताया कि दो दिन पूर्व उनका बेटा अनुराज लंच में टिफिन लेकर क्लास से निकल रहा था, तभी प्रिंसिपल जॉय मैथ्यू ने उसे रोक लिया और बिना किसी बात के उसे जमकर पीटा, जिससे अनुराज के दायें कान का परदा फट गया.
दूसरे दिन जब वह विद्यालय गया तो उसे क्लास की जगह धूप में बाहर खड़ा रखा. शुक्रवार दोपहर स्कूल प्रशासन द्वारा बुलाये जाने पर जब वह प्रिंसिपल से मिलने पहुंचे तो उन्होंने उनसे और उनकी पत्नी से अभद्रता की और बात करने से मना कर दिया.
इससे गुस्साये पंकज और उनकी पत्नी ने जमकर हंगामा काटा और प्रिंसिपल पर छात्र को पीटने, उनसे और उनकी पत्नी से अभद्रता करने का आरोप लगाकर मामले की जानकारी 100 नम्बर और नौबस्ता पुलिस को दी.
वहीं, प्रिंसिपल जॉय मैथ्यू ने पंकज द्वारा लगाये गए सारे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि छात्र अनुराज ने अनुशासनहीनता की थी, जिसपर उसे डांटा गया था. मामले की जानकारी जब स्कूल प्रबंधन को हुई तो उन्होंने पंकज मलिक और उनकी पत्नी को बाचचीत के लिए बुलाया. देर रात तक दोनों पक्षों में समझौते को लेकर वार्ता होती रही.