हैदराबाद से ईरान के मशहाद के लिए नए नयी विमानन सेवा शुरू होगी.
दक्षिण भारत के किसी शहर से ईरान के लिए यह पहली उड़ान सेवा है जो सप्ताह में दो बार उपलब्ध होगी.
हैदराबाद में ईरान के वाणिज्य दूत हसन नौरियां ने बताया कि ईरान की असेमान एयरलाइन यह सेवा देगी. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से हैदराबाद मशहाद से बहुत अच्छी तरह जुड़ा है. इस सीधी उड़ान सेवा से पर्यटकों, भारतीय व्यवसायियों, दक्षिण भारत में रह रहे ईरानियों तथा ईरान से पढ़ाई के लिए आए बड़ी संख्या में छात्रों के लिए सुविधा होगी.’
उन्होंने कहा, ‘हमें उपलब्ध कार्यक्रम के अनुसार हैदराबाद से मशहाद के बीच सप्ताह में दो उड़ाने होंगी.’ इस समय ईरान की माहन एयर दिल्ली और मुंबई से सप्ताह में ईरान के लिए क्रमश: चार और दो उड़ाने परिचालित कर रही है.
साल में करीब 50,000 भारतीय और 30,000 ईरानी एक दूसरे के देश की यात्रा करते हैं. ईरान भारतीयों को अपने यहां आगमन पर भी वीजा जारी करता है.
ईरानी राजनयिक ने कहा कि यदि भारत भी उसके नागरिकों को ऐसी ही सुविधा दे तो बड़ी खुशी की बात होगी.