28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

भाजपा समाज को जाति के आधार पर तोड़ने वाली पार्टी है -Nitish

Nitish_Kumarपटना,एजेंसी। बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समाज को जाति के आधार पर तोड़ने में लगी हुयी है।
श्री कुमार ने यहां जदयू और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से आयोजित अति पिछड़ा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा समाज को तोड़ने वाली पार्टी है और वह धर्म एवं जाति के नाम पर समाज को अलग कर रही है। भाजपा के इस चाल और चरित्र को समझने की जरुरत है तथा इसके लिए लोगों को एकजुट रहना होगा। उन्होंने कहा कि एक साथ रहने पर ही सभी को समाज के इस ताकत का अहसास होगा ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अलग-अलग जातीय सम्मेलन कराकर एकता को तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का नाम लिए बगैर कहा कि बाहर के लोग आते है और गलत भाषा का इस्तेमाल कर जनता को गुमराह करते है। भाजपा के स्वभाव में ही इस तरह की बातें शामिल है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इससे सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि इस तरह की भ्रामक बातों पर वे ध्यान नहीं दें।
श्री कुमार ने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ नेता उनके डीएनए को खराब बता रहे है । उन्होंने कहा कि उनका डीएनए वहीं है जो बिहार के सभी लोगों का है। ऐसे नेता उनके साथ ही बिहार के सभी लोगों का अपमान कर रहे है। इसलिए वह अपने डीएनए का नमूना प्रधानमंत्री को भेज रहे हैं जिससे कि वह उसे जांच करा ले। उन्होंने कहा की भाजपा ने बिहार को बीमारु राज्य बता कर प्रदेश का अपमान किया है , लेकिन बिहार अब जग चुका है और विकास के मार्ग पर अग्रसर है।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने जब प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण करना शुरु किया तब भाजपा और उसके सहयोगी दलों को परेशानी होनी लगी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद डा0 अरुण कुमार का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने जब अपराध पर नियंत्रण शुरु किया तब उन्हे नागवार लगने लगा और श्री कुमार की .. छाती तोड़ने ..की धमकी दे डाली ।
श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इन सबके बावजूद निराश नहीं होना है और इस बार के विधानसभा के चुनाव में पूरी मजबूती के साथ साम्प्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करना है। बिहार के चुनाव को देश का चुनाव बताया और कहा कि सभी राजनीतिक दलों की इस पर नजर लगी हुयी है। उन्होंने कहा कि यदि इस बार के चुनाव में चूक गये तो फिर राजनीति को भूल जाना होगा ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें