जोहांसबर्ग,एजेंसी । भारत में अगले महीने शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप के लिए तेज गेंदबाज डेल स्टेन को दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है। स्टेन हालांकि अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं लेकिन उनके समय रहते 100 फीसदी फिटनेस हासिल करने की उम्मीद की जा रही है। ग्रोइन इंजुरी और कंधे में चोट के कारण स्टेन टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में अपनी टीम के लिए योगदान नहीं दे सके हैं।
स्टेन इंग्लैंड के साथ होने वाली टी-20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। स्टेन के अलावा चयनकर्ताओं ने कागीसो राबाडा, केल एबॉट और मोर्ने मोर्कल के रूप में तीन अन्य तेज गेंदबाजो को टीम में जगह दी है। इस टीम में दो विशेषज्ञ स्पिनर-इमरान ताहिर और एरॉन फांगिसो को मौका मिला है।