28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

वीर्य से बने फेसियल से चमकेगी त्वचा

images (1)सुनकर अजीब जरूर लगे लेकिन दादी माँ के नुस्खों में एक यह भी शामिल है वीर्य फेसियल। दरअसल यह युवा दिखने वाली 67 वर्षीय दादी मां का दावा है। और यह उनका एंटी एंजिग सीक्रेट है। इतना ही नहीं उन्होंने इसका एक विडियो भी बनवाया है जो की ट्यूटोरियल के काम आता है। स्टेला राल्फनी का कहना है कि उनकी सदाबहार जवानी का राज वीर्य से किया जाने वाले फेसियल है। इतना ही नहीं, वे कहती हैं कि यह जानकारी उन्हें भारत में हासिल हुई है और वे इसे पिछले तीस वर्षों से इस्तेमाल कर रही हैं। एक अभिनेत्री हीथर लॉकलीयर भी इसकी प्रशंसक हैं। ऐसा दावा किया जाता है कि वीर्य में बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट्‍स होते हैं जो कि चेहरे की त्वचा को बहुत लाभ पहुंचाते हैं।

डेलीमेल लंडन के एक लेख में कहा गया है कि अभी तक आपने बहुत सारे फेशियल्स के बारे में जाना होगा। इनमें से एक किम करदाशियां का वैम्पायर फेसियल है। इस फेसियल के तहत पहले तो उनके चेहरे से रक्त निकाला जाता है और बाद में इसी रक्त को इंजेक्शन के जरिए चेहरे में पहुंचाया जाता है। लेकिन इन सबमें स्टेला का फेसियल सबसे विचित्र और अनूठा है। यूट्‍यूब पर अपने एक वीडियो में स्टेला का कहना है कि यह हजारों हजार पौंड कीमत का ब्यूटी ट्रीटमेंट है लेकिन वे इसे मुफ्त में उपलब्ध कराती हैं।

वे कहती हैं कि इसके लिए आपके पास मात्र एक प्रेमी की जरूरत होती है। क्योंकि एक प्रेमी का वीर्य इस ब्रह्मांड पर मिलने वाली सबसे ताजी सेल थैरपी है। उन्होंने एक 70 वर्ष की महिला को भी देखा जो बहुत ही सुन्दर थी उन्होंने उससे इसका राज़ पूछा तो उस महिला ने बताया की वह एक फेस मास्क का प्रयोग करती थी जो कि उसके पति के वीर्य से बना था।

और न्यूयॉर्क पत्रिका में भी यह छपा था कि मानव का वीर्य एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट है जो कि झुर्रियों को कम कर सकता है और त्वचा को मुलायम बनाता है। कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. ऑस्कर हेविया ने हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम को बताया है कि इस विचित्र ब्यूटी टिप्स में थोड़ी सच्चाई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें