श्री हरगोबिंदपुर के डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि मामला गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी कुलदीप सिंह के बयानों पर किया गया है। डीएसपी ने बताया कि ग्रंथी कुलदीप सिंह ने बताया है कि जब वह गत शाम को गुरुद्वारा साहिब पहुंचा तो देखा कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब के 8 अंगों की बेअदबी की गई थी।
उसने यह देखते ही गांव के लोगों को साथ लेकर पुलिस को सूचित किया । डीएसपी ने बताया कि ग्रंथी के बयानों पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।