लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और केन्द्र सरकार पर जमकर शब्दबाण चलाए। राहुल ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ओबामा जैसी बड़ी हस्तियों के साथ सेल्फीे लेते हमेशा देखे जाते हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसानों, गरीबों के साथ सेल्फी नहीं ली।
राहुल गांधी रविवार को जालौन में 27 साल यूपी बेहाल किसान यात्रा को सम्बोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी में हमारी सरकार बनी तो हम किसानों काा कर्ज माफ करेंगे तथा चौबिस घंटे बिजली देंगे।
अपनी देवरिया से दिल्ली किसान यात्रा में बोलते हुए राहुल ने मोदी से कहा कि अगर वह देश का भला चाहते हैं तो ललित मोदी और विजय माल्या जैसे भगोड़े लोगों को वापस भारत लेकर आएं। दोनों ने भारत को लूटा।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के लोग कहते हैं कि किसान चोर है। मैं कहता हूं अगर किसान चोर हैं तो विजय माल्या जैसे लोग क्या शरीफ हैं। झांसी मेडिकल कॉलेज के बाद जालौन पहुंचे राहुल गांधी सीधा पिरौना गये। इसके बाद उन्होंने कोंच में खाट सभा कर किसानों से बातचीत की।
कांग्रेस उपाध्य्क्ष जालौन से पहले झांसी पहुंचे थे, यहां कुछ क्षणों की जनसभाओं में बुन्देलखण्ड की प्यास, यहां की बदहाली और किसानों का दर्द याद दिलाने की कोशिश करते रहे। रोड शो के दौरान यहां भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राहुल के निशाने पर रहे। बुन्देलखण्ड में पानी की किल्लत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पानी के नाम पर दिल्ली से यहां खाली ट्रेन भेजी गई, जिसमें उल्टे वे बुन्देलखण्ड का ही पानी भरकर ले गए। उन्होंने कहा कि यात्रा की मंशा प्रधानमंत्री का किसानों की हालत की तरफ ध्यान खींचना है।
यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हर जगह सीधे संवाद कर जनता से जुड़ने की कोशिश की। राहुल गांधी ने सबसे पहले झलकारी बाई नगर में बस से ही लोगों को संबोधित किया। कहा कि प्रधानमंत्री ने ढाई सालों में 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया है। जबकि यूपीए सरकार के दौरान एक साल में ही मनरेगा के लिए इतनी ही धनराशि खातों में भेजी जाती थी। कहा कि 10-15 लोगों को फायदा पहुंचाने जैसी फेयर एण्ड लवली स्कीम के खिलाफ हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि खाट सभा में किसान खाट चुरा ले गए। उन्होंने सवाल किया कि विजय माल्या और ललित मोदी देश का धन लेकर भाग जाएं तो वे डिफाल्टर हैं और किसान चोर।