नई दिल्ली। जाने माने कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और एक्टर प्रभु देवा हाल ही में एक टेंपरेरी पैरालिसिस का शिकार हो गए। यह घटना उस वक्त हुई जब प्रभु देवा अपनी आने वाली ट्राईलिंग्वेल(तेलुगू, तमिल और हिन्दी) हॉरर स्पूफ फिल्म के गाने की शूटिंग कर रहे थे।
आपको बता दे कि प्रभु देवा इस घटना के बाद इतने सहम गए कि उन्हें लगा कि वो अब कभी चल ही नहीं पाएंगे। प्रभु देवा ने खुद इस बारे में बात करते हुए कहा, कि ‘अचानक एक डांस मूव करते हुए मेरी पीठ में कुछ ऐसा हुआ कि मैं चल ही नहीं पा रहा था। मैं पुरी तरह से पैरालाइज्ड हो गया और इससे पहले मैं कुछ जान पाता मैं जमीन पर गिर पड़ा। आपको बता दे कि पइस अटैक से प्रभू के ये लाय्ट वर्ड थे।
प्रभु देवा को उस वक्त एक्टर सोनू सूद हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि बुरी तरह मांसपेशी खिंचने से उन्हें टेंपरेरी पैरालिसिस हुआ है। इस पूरी घटना के बाद प्रभु देवा ने हर एक आर्टिस्ट के लिए यह बात कही, ‘चाहे कोई फाइट, डांस या इमोशनल सीन हो, इस पर जरूरत से ज्यादा जान ना लगाएं। आपकी सेहत से बढ़कर कुछ नहीं।
आपको बता दे कि इस घटना से प्रभू इतना आहत हुए हैं कि ये सब होते हू उन्होंने सबसे पहले अपने परिवार के बारे में सोचा कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो उनका क्या होगा। लेकिन आपको बता दे कि प्रभू अब खतरे सा बहार हैं और उनका इलाज चल रहा है। फिल्हाल डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी हैं।