इस हीरोइन ने कपिल शर्मा को अपना ऑनस्क्रीन पति मान ही लिया है। सुमोना चक्रवर्ती का कहना है कि उन्हें ‘कपिल की बीवी’ कहलाने में कोई परेशानी नहीं हैं। दरअसल, जब से सुमोना ने कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कॉमेडियन कपिल शर्मा की बीवी का रोल किया है, तब से स्क्रीन पर यही उनकी पहचान बन गई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ‘कपिल की बीवी’ कहे जाने पर उन्हें बेहद खुशी होती है।
सुमोना ने कहा कि दर्शक हमेशा के लिए उन्हें इस नाम से नहीं जोड़ सकेंगे। पहले उन्हें राम कपूर की बहन और अब कपिल की बीवी कहा जाता था। अब यही उनकी पहचान बन गई है। आखिर में आपका काम ही होता है जिसकी वजह से लोग आपको जानते हैं।