नई दिल्ली- NOI। समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर लंदन से अमर सिंह ने बयान जारी किया है. पहली बार पिता पुत्र के विवाद में अमर सिंह का बयान सामने आया है. अमर सिंह ने बयान जारी कर खुलकर अखिलेश का विरोध किया है और कहा है कि वो पूरी तरह मुलायम के साथ हैं. आज फ्लाइट नहीं है वरना वो लखनऊ में मौजूद होता. उन्होंने दोहा पढ़ाकर कहा की कलयुग में पिता वनवास जाएगा और बेटा राज करेगा. वो इसे कतई स्वीकार नहीं करेंगे.
अमर सिंह ने कहा कि मैं अपना पूरा समर्थन नेताजी को देता हूं, उनकू अवमानना पार्टी का अनुशासन भंग करने के समान है. उनके (मुलायम) खिलाफ कितने भी बड़े लोग जो कुछ भी काम कर रहे हैं, वो बिल्कुल असंवैधानिक, अनैतिक और गलत है. समाजवादी पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कोई संवैधानिक संकट नहीं है, लेकिन यह हमारे लिए दर्द भरा वक्त है, हमें उम्मीद है कि मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.