28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कई चरण जरूरी – मायावती

NOI । बसपा प्रमुख मायावती ने चुनाव आयोग के फरवरी में चुनाव कराने के लिए फैसले का स्वागत किया है। मायावती ने कहा कि प्रदेश में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कई चरणों में कराना बेहद जरूरी था। उन्होंने चुनाव आयोग के सात चरणों में चुनाव कराने के फैसले की प्रशंसा की है

बसपा तीन राज्यों में लड़ेगी चुनाव :
बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के लिए मतदान कार्यक्रम घोषित करने का स्वागत किया है।
मायावती ने कहा, बसपा यूपी सहित उत्तराखंड व पंजाब में भी चुनाव लड़ेंगी।
यहां बसपा अपने बलबते तीनों राज्यों में चुनाव लड़ेगी।
पार्टी यूपी समेत किसी भी राज्य में गठबंधन या समझौता नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि यूपी में स्वतन्त्र, निपष्क्ष व शान्तिपूर्ण चुनाव के लिए कई चरणों में चुनाव होना जरूरी था।
आयोग के सात चरणों में फैसला कराने का फैसला बिल्कुल सही है।

सपा चुनाव में सरकारी मशीनरी का कर सकती है दुरूपयोग :
मायावती ने आरोप लगाया, सपा सरकार में हर प्रकार का अपराध चरम पर पहुंच गया है।
अराजकता और जंगलराज का दौर काफी बढ़ चुका है।
उन्होंने कहा, सपा सरकार पुलिस व प्रशासन का राजनीतिक स्वार्थ के लिए भरपूर इस्तेमाल कर रही है।
चुनाव में इसी के बल पर सपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग भी कर सकती है।
मायावती ने कहा, यूपी में गरीब, कमजोर व उपेक्षित वर्ग निर्भीक होकर अपने माताधिकार का इस्तेमाल करें,
इसके लिए उचित व्यवस्था करना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती होगी।
उन्होंने कहा केंद्रीय सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस कड़ी नज़र रखने की जिम्मेदारी निश्चित की जाए

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें