अधिकतर लोगो को एक आदत पड गयी है की जब कभी भी वो टॉयलेट जाते है तो अपने साथ अपना फ़ोन भी लेकर जाते है. लेकिन बहुत ही कम लोग यह जानते होंगे की ऐसा करने से आप ना सिर्फ खुदको बल्कि बाकी और लोगो को भी जानलेवा बीमारियों का शिकार बना रहे हैं
डॉ. लिसा एकर्ले एक स्वच्छता विशेषज्ञ हैं और वो बताती है की बाथरूम में फ़ोन इस्तेमाल करने का मतलब है इ. कोली, साल्मोनेला और अन्य जानलेवा कीटाणुओं से अपने फ़ोन को संक्रमित करना और जब कोई और व्यति आपके फ़ोन को इस्तेमाल करता है तो वो भी संक्रमित हो जाता है.
संक्रमण का खतरा इस पर भी निर्भर करता है की जिस टॉयलेट में आपने फ़ोन इस्तेमाल किया वह कहाँ इस्तिथ है. सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा क्रूज जहाजो या हस्पतालों के टॉयलेट में होता है जहां कीटाणुओं को पनपने के लिए अच्छी जगह मिल जाती है.
स्वच्छता विशेषज्ञो का कहना है कि टॉयलेट में फ़ोन इस्तेमाल करने के बाद उस पर मौजूद कीटाणु हफ्तों तक फ़ोन पर मौजूद रह सकते है और उस फ़ोन को छूने वाले हर व्यक्ति को संक्रमित कर सकते है. कीटाणुओं को हल्का गरम वातावरण पसंद है जिसके लिए फ़ोन बिलकुल सही है और अगर आपने फ़ोन पर खाते वक़्त कुछ गिरा दिया तो यह कीटाणुओं के लिए दावत जैसा है.
इसलिए बाथरूम जाने से पहले फ़ोनों को बैग या पॉकेट में रख ले और बाथरूम से निकलने के बाद साबुन से अच्छे से हाथ धो लें उसके बाद ही फ़ोन छुए और खाते समय कभी फ़ोन ना छुए नहीं तो खाने के साथ साथ आप कीटाणुओं को भी अपने पेट में पहुंचा रहे है.