लखनऊ, दीपक ठाकुर। 5 साल बाद जनता का हाल लेने अपने निर्वाचन छेत्र में रोड शो करने आये अभिषेक मिश्रा पर फूलों की माला लदी थी आगे आगे अभिषेक पीछे उनके समर्थक मौका था जनता को याद दिलाने का की हम भी हैं दौड़ में।।।
ठाकुर गंज में 20 जनवरी की शाम तक़रीबन 6 बजे स्थानीय पार्षद के साथ अभिषेक मिश्रा का जो रोड शो हुआ वो वाकई देखने लायक था समर्थकों के हाथों में पार्टी झंडा ढोल नगाड़े की गूंज और झूमते नाचते लोगों ने उनका स्वागत किया इस दौरान अभिषेक मिश्रा ने सभी दुकानदारों से हाथ जोड़कर विनम्रता पूर्वक छोटी सी मुलाक़ात की और आगे बढ़ते चले गए।।।
देर शाम हुए इस रोड शो की जानकारी सामान्य लोगों को तो थी नहीं पर भीड़ और जाम के कारण सभी ने इस रोड शो में अपना योगदान दिया।।
वैसे यही समय होता है जब आपका चुना प्रतिनिधि 5 साल बाद फिर आपके पास आता है और ये कहता है कि जो कमी रह गई है वो इस बार पूरी हो जायेगी।।