लखनऊ news one india चुनाव आयोग ने 13 जिलों के डीएम और 9 एसपी का तबादला कर दिया है। गौरीशंकर प्रियदर्शी लखनऊ के नए डीएम बनाए गए हैं। उनकी जगह पर तैनात सत्येंद्र सिंह को हटा दिया गया है।
इसके अलावा सिद्धार्थनगर के डीएम नरेंद्र शंकर पांडेय को हटाकर सूर्यपाल गंगवार, बस्ती के डीएम नरेंद्र सिंह पटेल की जगह प्रभु नारायण सिंह, अजय कुमार सिंह द्वितीय को महोबा, सुरेंद्र सिंह को बरेली, अदिति सिंह को अमेठी, रोशन जैकब को बाराबंकी, कर्ण सिंह चौहान को शाहजहांपुर, राजीव रौतेला को हमीरपुर, शुभ्रा सक्सेना को अमरोहा, ऋषिकेश भाष्कर को अलीगढ़, सेल्वा कुमारी को फतेहपुर, विजय किरण आनंद को एटा का डीएम बनाया गया है।
इसके अलावा मनोज तिवारी को मुरादाबाद, लवकुमार को सहारनपुर, आनंद कुलकर्णी को आज़मगढ़, सत्यार्थ अनिरुद्ध को एटा का एसएसपी बनाया गया। वैभव कृष्ण को बाराबंकी, अब्दुल हमीद को रायबरेली, अनीस अंसारी को अमेठी, अशोक त्रिपाठी को हमीरपुर, के चौधरी को रामपुर का एसपी बनाया गया है।