कानपुर, NOI | कानपुर पुलिस ने एक परिवार पर उनकी शांति भंग करने और कामकाज प्रभावित करने का केस दर्ज किया है। यह मामला भले ही आम दिखता हो, लेकिन यह उतना आम नहीं है, क्योंकि पुलिस घटना कानपुर के गणेशपुर गांव की है जहां के बाबा राजपूत का परिवरा घटना के बाद से डर के साए में जी रहा है। सनीगवान चौकी ने उनके परिवार के खिलाफ चलान काटा था। यह चलान शांति- व्यवस्था को भंग करने को लेकर काटा गया था।
इस परिवार की 2 साल की बच्ची के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। यहां तक कि उन्होंने अपने रिकार्ड में बच्ची को 20 साल की युवती बताया है।
घटना कानपुर के गणेशपुर गांव की है जहां के बाबा राजपूत का परिवरा घटना के बाद से डर के साए में जी रहा है। सनीगवान चौकी ने उनके परिवार के खिलाफ चलान काटा था। यह चलान शांति- व्यवस्था को भंग करने को लेकर काटा गया था।
पुलिस ने अपने रिकॉर्ड में 2 साल की राधा राजपूत को 20 साल का बताया है। इस परिवार का कथित रूप से संपत्ति को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उनका चलान काटा गया था। बाबा राजपूत का कहना है कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में अपील की है।