लखनऊ, मो इरफ़ान शाहिद। बसपा प्रत्याशी 288 विधानसभा -कैसरगंज से खालिद ख़ां का पार्टी को टिकट के लिए पैसे देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। “पौने 2 करोड़ दिया हूँ 20 लाख और देने है” उस ऑडियो में यही कह रहे हैं खालिद खाँ।
बसपा प्रत्यासी का दर्द
“परेशान और पागल हो कर घूम रहा हूँ ” खालिद
इस ऑडियो में खालिद खाँ ने अपने विधान सभा के मदरसा फखरपुर में पढ़ाने वाले हाफिज मुब्सिर फखपुरी से ये सारी बात की।
प्रत्याशी खालिद ने इसको झूठा ऑडियो बताया।
वहीँ न्यूज़ वन इंडिया से बात करते हुए खालिद ने कहा कि “मेरे खिलाफ साजिश है, यह मेरा ऑडियो नहीं है”। उन्होंने कहा कि मैं विरोधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करूँगा। समाजवादी पार्टी के नेता असद राकीम को इसका ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ” अली असद राकीम जिला पंचायत सदस्य ने ही यह ऑडियो बनवाया है”।
आपको बताते चले की वहीँ हाफ़िज़ मुबस्सिर इसे सही कह रहे है और बसपा प्रत्याशी को खुला चैलेंज भी किया है।