लखनऊ, NOI । सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इससे पहले यह कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री अखिलेश राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभास से चुनाव लड़ सकते है. लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेस ने इस बात सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने शुक्रवार को यूथ फ्रंटल संगठन की बैठक के दौरान अपने यह कार्यकर्ताओं से कहा, ‘मैं हर सीट पर चुनाव लड़ रहा हूं. हर सीट मुझे जीतनी है।
इसके साथ यह भी अखिलेश ने अपने सरोजनीनगर सीट से चुनाव लड़ने को अफवाह ठहराया है और इस खबर को फैलाने को लेकर शारदा प्रताप शुक्ल को डांट भी लगाया है. बता दें कि शारदा प्रताप सरोजनीनगर विधानसभा से मौजूदा विधायक है. जबकि यह भी खा जा रहा है कि इस मामले में रविदास मेहरोत्रा ने सीएम अखिलेश के विधानसभा चुनाव में लड़ने को लकर यह कहा है कि वो इस बार किसी भी सीट से नहीं खड़ा होंगे.
इकसे अलावा सपा के प्रदेश अध्यक्ष का यह कहना है कि मुख्यमंत्री अखिलेश जिस सीट से चाहे उस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इस उन्हें पूर्ण अधिकार मिला हुआ है। नरेश उत्तम के अनुसार सीएम ने फिलहाल सभी कार्यकर्ताओं गठबंधन को जीत दिलाने को कहा है. बताता चले दलित और ओबीसी बाहुल्य क्षेत्र सरोजनीनगर में ग्रामीण और शहरी वोटर्स भी मौजूद हैं. लेकिन फिर भी 2012 में यहां से शारदा प्रताप शुक्ला ने यहां से सपा के ब्राह्मण उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज करवाई थी।