नई दिल्ली एजेंसी:आज से भारत में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। जी हां यह टी-20 वर्ल्ड कप दृष्टिहीनों का है। दृष्टिहीनों के दूसरे टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 30 जनवरी यानी आज दिल्ली के आईआईटी मैदान पर खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी दिन सिरी फोर्ट मैदान पर खेलेगी।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत , पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और नेपाल सहित कुल दस टीमें शिरकत करेंगी।
इस टूर्नामेंट के मैच नई दिल्ली, फरीदाबाद, मुंबई, अहमदाबाद, इंदौर, पुणे, कोच्चि, विजयवाड़ा, हैदराबाद, अनंतपुर, भुवनेश्वर और बेंगलुरू में खेले जाएंगे। 16 मैच दिल्ली में खेले जाएंगे।
पूरे टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल हैदराबाद में 10 फरवरी को और दूसरा सेमीफाइनल 11 फरवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा। फाइनल 12 फरवरी को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
देश के महानतम बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ इस टूर्नामेंट के ब्रैंड एम्बेसडर होंगे। दृष्टिहीन टी-20 वर्ल्ड में हिस्सा ले रही सभी टीमों व उनके सपोर्टिंग स्टॉफ के सदस्यों का स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने सभी टीमों को शुभकामनाएं दी हैं