नई दिल्ली। राजधानी में हुई चोरी की खबरे यूं तो आम है लेकिन यह चोरी कुछ खास है. अक्सर हमने चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाले के बारे में तो बहुत सुना है लेकिन दिल्ली में यह चोरी किसी पुरुष ने नही बल्कि 3 शातिर महिलाओ ने की है. फ़िलहाल पुलिस ने इन महिलाओ को गिरफ्तार कर लिया है और इनके गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि इन तीनो महिलाओ में से किसी एक महिला की दोस्ती घर के दम्पति से हो गई थी. फिर वह उस दम्पति के घर गई जहां उसने दम्पति को कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया. उसके बाद उसने अपनी 2 महिला साथीयो को बुलाया और दंपति के घर से 25 तोले सोना लूट कर ले गई.
वही होश में आने के बाद दम्पति ने देखा कि उसके घर में रखे लाखो के जेवर गायब के जिसकी सुचना उसने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने दम्पति कहे मुताबिक महिला की शिनाख्त की और उसको गिफ्तार कर लिया. फ़िलहाल पुलिस इनके गिरोह का पता लगाने में जुटी हुई।