लखनऊ, न्यूज़ वन इंडिया। लखनऊ के कल्याणपुर स्थित इंटरनेशनल इस्टीट्यूट फार स्पेशल एजुकेशन (आईआईएसई) में सात दिवसीय अंतरविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को हुआ जिसमें संकायी स्तर की टीमें विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ में भाग ले रही है.स्पर्धा 2017 की थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता में किक्रेट, फुटबाल, वालीबाँल, कैरम, खोखो, बास्केटबाँल, पूल, टेबिल-टेनिस, एथीलीट आर्म रेस्लिंग और कबड्डी सहित कई खेलो को शामिल किया लखनऊ के कल्याणपुर स्थित इंटरनेशनल इस्टीट्यूट फार स्पेशल एजुकेशन (आईआईएसई) में सात दिवसीय अंतरविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को हुआ जिसमें संकायी स्तर की टीमें विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ में भाग ले रही है.स्पर्धा 2017 की थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता में किक्रेट, फुटबाल, वालीबाँल, कैरम, खोखो, बास्केटबाँल, पूल, टेबिल-टेनिस, एथीलीट आर्म रेस्लिंग और कबड्डी सहित कई खेलो को शामिल किया गया है…कार्यक्रम का औपचारिक शुरुआत संस्था के चैयरमैन अपूर्व वर्मा के द्वारा आसमान मे रंगीन गुब्बारे उडा कर किया गया ..इसके साथ ही संस्था की सह-चेयरपर्सन डांक्टर सीमा वर्मा ने सभी हाउस कैप्टनो को बैच पहना कर उनका उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता के दौरान संस्था के उपाध्य़क्ष और उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी डांक्टर विक्रम सिंह लगातार छात्रो का उत्साहवर्धन कर रहे है .सात दिनो तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में संकायी स्तर पर इंडियम, इरिढियम, सफायर और एमराँलड टीमो मे विभाजित किया गया है… आईआईएसई छात्रो के समग्र विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता हर वर्ष अपने परिसर में आयोजित करता है …. इंटर नेशनल इस्टीट्यूट फार स्पेशल एजुकेशन(आईआईएसई) लगातार 25 वर्षो से युवाओ के सर्वागीण विकास के लिए प्रबंधन ,कम्प्यूटर अनुप्रयोग एवं पत्रकारिता से जुडे पाठ्यक्रमो का संचालन कर रहा है…गया है…
कार्यक्रम का औपचारिक शुरुआत संस्था के चैयरमैन अपूर्व वर्मा के द्वारा आसमान मे रंगीन गुब्बारे उडा कर किया गया ..इसके साथ ही संस्था की सह-चेयरपर्सन डांक्टर सीमा वर्मा ने सभी हाउस कैप्टनो को बैच पहना कर उनका उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता के दौरान संस्था के उपाध्य़क्ष और उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी डांक्टर विक्रम सिंह लगातार छात्रो का उत्साहवर्धन कर रहे है .सात दिनो तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में संकायी स्तर पर इंडियम, इरिढियम, सफायर और एमराँलड टीमो मे विभाजित किया गया है… आईआईएसई छात्रो के समग्र विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता हर वर्ष अपने परिसर में आयोजित करता है …. इंटर नेशनल इस्टीट्यूट फार स्पेशल एजुकेशन(आईआईएसई) लगातार 25 वर्षो से युवाओ के सर्वागीण विकास के लिए प्रबंधन ,कम्प्यूटर अनुप्रयोग एवं पत्रकारिता से जुडे पाठ्यक्रमो का संचालन कर रहा है…