28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

मालगाड़ी और मैजिक वैन में भीषण टक्कर

मुगलसराय। उत्तर रेलवे के व्यासनगर और पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय रेलवे स्टेशन के बीच ‌मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ‌‌हृदयपुर गांव के समीप मुगलसराय आ रही मालगाड़ी से मैजिक टकरा गई। टकराने से मैजिक के परखच्चे उड़ गए।

मैजिक से टकराकर बिजली का पोल संख्या 758 / डीजी 5 टेढ़ा हो गया जबकि 758 / डीजी चार में मालगाड़ी की बॉडी फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मालगाड़ी के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे करीब दो सौ मीटर दूर जाकर रुकी।

मालगाड़ी के चालक और गांव वालों ने मैजिक के चालक और खलासी को बचा लिया। दोनों पूरी तरह सुरक्षित रहे। बाहर निकलते ही दोनों मौके से भाग निकले।

ट्रेन के चालक और गार्ड ने बताया कि इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल नहीं किया जाता तो मैजिक के चालक और खलासी का बचना संभव नहीं था। वहीं इंजन भी पटरी से उतर सकता था।

ट्रेन के चालक विशाल कुमार और धीरज कुमार उत्तर रेलवे के वाराणसी हेडक्वार्टर से संबंधित हैं जबकि गार्ड शिवनाथ यादव सुल्तानपुर से ट्रेन लेकर आ रहे थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें